पुणे न्यायालय के पास फायरिंग से मची सनसनी

पुणे। समाचार ऑनलाईन- पुणे में गुरुवार की दोपहर तब खलबली मच गई जब शिवाजीनगर में कोर्ट के पास कामगार पुतले के पास फायरिंग की वारदात सामने आई। यह फायरिंग पिंपरी चिंचवड में सक्रिय रही रावण गैंग के दो गुर्गों द्वारा किये जाने की खबर है। हालांकि उन्होंने किसपर फायर किया, कौन इसमें घायल हुआ या यह हवाई फायर किया गया? इसका विवरण खबर लिखने तक नहीं मिल सका। बहरहाल पुणे पुलिस इस गैंग के गुर्गों की तलाश में जुट गई है।

आज दोपहर तीन बजे के करीब पुणे के शिवाजीनगर में न्यायालय के पास कामगार पुतले के पास फायरिंग की गई है। यह वारदात रावण गैंग में सक्रिय रहे अक्षय साबले और रोहन चांडेल ने की है, ऐसा अब तक की छानबीन में सामने आया है। यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। इसकी जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्‍त शिरीष सरदेशपांडे, उपायुक्‍त सुहास बावचे, सहायक पुलिस आयुक्‍त समीर शेख आदि समेत अन्य आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

पुलिस को मौके से फायर करने के बाद नीचे गिरने वाले कारतूस का खाली खोखा नहीं मिला है। आरंभिक पूछताछ में चश्मदीद और मौका स्थल के बगल में रहनेवाले व्यक्ति से जो जानकारी मिली उसमें कई विसंगतियां मिली। इसके चलते ऐसी कोई घटना घटी भी है या नहीं? इसको लेकर पुलिस संभ्रम में रही। हालांकि चश्मदीद और इलाके के दूसरे लोगों ने भी फायरिंग की घटना की पुष्टि की। यह भी बताया जा रहा है कि यह फायरिंग हवा में की गई। खबर लिखने तक इस बारे में प्राथमिकी दर्ज करने का काम चलता रहा।