अंततः सस्पेंस हुआ दूर; मावल से पार्थ पवार व शिरूर से अमोल कोल्हे

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – मावल और शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस की उम्मीदवारी को लेकर रहा सस्पेंस आखिरकार दूर हो गया। शुक्रवार को पांच प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें पुणे जिले में पिंपरी चिंचवड शहर के समावेश वाले मावल की सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और शिरूर की सीट से मराठी सीरियल अभिनेता डॉ अमोल कोल्हे को प्रत्याशी घोषित किया गया है। अब शिवसेना इन सीटों से किसे मैदान में उतारती है? यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि भाजपा- शिवसेना युति में ये दोनों सीटें शिवसेना के पास हैं।
कांग्रेस द्वारा महाराष्ट्र के पांच प्रत्याशियों के समावेश वाली पहली लिस्ट जारी किए जाने बाद राष्ट्रवादी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने कल लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। इसमें पुणे जिले में बारामती लोकसभा चुनाव क्षेत्र से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले समेत 12 प्रत्याशियों का समावेश है।पहली लिस्ट में मावल और शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्रों के प्रत्याशियों का समावेश नहीं रहने से अचरज जताया गया। खासकर मावल की सीट जहां से पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ की उम्मीदवारी निश्चित मानी जा रही है, को लेकर कायम रहा सस्पेंस सियासी गलियारों में चर्चा का विषय रहा।
पार्थ पवार की उम्मीदवारी को लेकर शुरू से ‘ना- ना’ करनेवाले शरद पवार ने तीन दिन पहले ही खुद के लोकसभा चुनाव के मैदान से बाहर होने की घोषणा के साथ मावल से पार्थ की उम्मीदवारी के संकेत दिए। मगर बाद में पिंपरी चिंचवड के कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से संवाद साधने के दौरान पार्थ की उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस बना दिया। उनके साथ ही खुद अजीत पवार ने भी पनवेल में पार्थ की उम्मीदवारी निश्चित नहीं रहने का बयान दिया। हालांकि यह आज तब सस्पेंस दूर हो गया तब पार्टी ने आज मावल और शिरूर समेत पांच सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।
राष्ट्रवादी ने आज मावल से पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार और शिरूर से डॉ अमोल कोल्हे के साथ ही डिंडोरी से धनराज महाले, नासिक से समीर भुजबल व बीड से बजरंग सोनवणे को प्रत्याशी घोषित किया है। इससे पहले रायगड से सुनिल तटकरे, सातारा से उदयनराजे भोसले, कोल्हापुर से धनंजय महाडिक, बुलढाणा से राजेंद्र शिंगणे, जलगांव से गुलाबराव देवकर, परभणी से राजेश वीटेकर, मुंबई उत्तर पुर्व से संजय दिना पाटील, ठाणे से आनंद परांजपे, कल्याण से बाबाजी पाटील, लक्षद्वीप से मोहम्मद फैजल को प्रत्याशी घोषित किया गया है औरहातकणंगले की सीट स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता राजू शेट्टी को दी गई है।