इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट के फॉर्म 16 में हुआ बदलाव, कर्मचारियों को पहले से ज्यादा जानकारी देनी होगी

पुणे : समाचार ऑनलाईन – नौकरीपेशा लोगों के लिए महत्वपूर्ण फार्म नंबर 16 में इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ सुधार किए हैं। फॉर्म नंबर 16 में किए गए बदलाव सर्वसमावेशक और विस्तृत रूप से है। टैक्स चोरी करने वालों पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। कंपनियों की तरफ से हर वर्ष जून में कर्मचारियों के फॉर्म नंबर 16 भरवाये जाते हैं। कंपनी द्वारा कर्मचारियों के वेतन से काटे गए टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) की जानकारी इस आवेदन में होती है। इस आवेदन का इस्तेमाल इन्कम टैक्स रिटर्न भरने में होता है। इस आवेदन में इन्कम टैक्स बदलाव ने कुछ बदलाव के सुझाव दिए हैं। इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है। इस संबंध में प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ऑफ इन्कम टैक्स एम। भानुमति ने दी। नये बदलाव के संदर्भ में इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है।

आर्थिक वर्ष 2019-20 नये फॉर्म 16 आएंगे। नये आवेदन में कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी देनी होगी।  घर की प्रॉपर्टी से लेकर कमाई, प्रॉपर्टी से होने वाली कमाई, विभिन्न कर बचत योजना में निवेश की जांच, प्राप्त होने वाला विभिन्न भत्ता, अन्य स्रोतों से होने वाली कमाई कीद जानकारी  आवेदन में देनी होगी।