सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मना मिथिला विकास मंच का होली समारोह

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – होली के पावन पर्व पर मिथिला विकास मंच की ओर से भोसरी के अंकुश राव लांडगे नाट्यगृह में आयोजित होली मिलन एवं मैथिलि सांस्कृतिक कार्यक्रम बडे ही धूम धाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मिथिला विकास मंच विगत 4 वर्षों से पुणे में होली के शुभ अवसर पर अपने प्रवासी मैथिल लोगों के लिये एक सांस्कृतिक एवम रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहा है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के अध्यक्ष मिहिर झा, सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक ठाकुर, दीपेंद्र झा, रक्षा वैज्ञानिक मृदुकान्त पाठक, सुचना प्रौद्योगिकी कंपनी के निदेशक शंकर झा, डॉ. मनमोहन झाएवम सुधीर चंद्र मिश्र व् अन्य गणमान्यो के द्वारा दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोसरी के विधायक महेश लांडगे हाथों संस्था द्वारा प्रकाशित स्मरनिका पुस्तक का विमोचन किया गया।

 

मंच के अध्यक्ष मिहिर झा ने विधायक महेश लांडगे का मिथिला के परम्परागत पाग एवं दोपटा से स्वागत किया। कार्यक्रम में आये लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम में बिहार की गायिका पूनम मिश्रा, गायक माधव राय एवं पुणे के गायिका शिखाझा एवं स्मृति ठाकुर ने अपने गीतों से सब का मन मोह लिया। उद्घोषक रामसेवक ठाकुर के चुटकुले ने भी लोगों को लोटपोट कर दिया। इस अवसर पर मिथिला का दैनिक उपयोगी वास्तु एवं मिथिला चित्रकला की प्रदर्शनी ने लोगों को खूब आकर्षित किया।
इस कार्यक्रम में पूर्वांचल विकास मंच के अध्यक्ष विकास मिश्रा एवं उपाध्यक्ष नेताजी सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम सफल बनाने में मंच के सचिव राकेश मिश्रा कोषाध्यक्ष बालकृष्ण मिश्र, ललित ठाकुर, श्रवण चौधरी सुधेन्दु रॉय , सरोज झा, रविंद्र झा, मनोज झा, शंकर झा , मृदुकान्त पाठक , अजय झा, प्रवीण झा, हर्षवर्धन मिश्रा, उमेश मंडल, नारायण झा, दिग्विजय झा आदि ने अहम् योगदान दिया।