सावधान ! वॉट्सऐप में आया नया बग, खुद ही डिलीट कर रहा है सारे फोटोज

मुंबई : समाचार ऑनलाइन –  वॉट्सऐप में नया बग आया है। नए फीचर्स की उम्मीद में अगर आप सबसे पहले ऐप्स को अपडेट करने वाले बीटा यूजर्स में से हैं तो फिलहाल वॉट्सऐप के अगले अपडेट में एक बग रिपोर्ट हुआ है। वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन 2.19.66 में यह बग होने की वजह से फोटोज गायब होने की बात सामने आई है। यह बग उन वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहा है जो लेटेस्ट अपडेट कर रहे हैं।

इस बग की वजह से वॉट्सऐप चैट में मौजूद फोटोज डिलीट हो रही हैं। अच्छी बात यह है कि ग्रुप चैट्स के लिए फोटोज गैलरी में सेव रहती हैं तो वहां से डिलीट नहीं होतीं। बीटा यूजर्स ने इस प्रॉब्लम को ट्विटर पर शेयर किया और बाकियों को यह अपडेट न डाउनलोड करने की हिदायत दी है। इस अपडेट में कोई एक्सट्रा फीचर्स भी नहीं रोल-आउट किए गए हैं। कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि वॉट्सऐप इस प्रॉब्लम के लिए फिक्स रिलीज कर चुका है। इसके बावजूद भी कई यूजर्स फोटोज डिलीट होने की प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं।

इस अपडेट को लेकर कई बीटा यूजर्स की यह भी शिकायत है कि इसमें वॉट्सऐप स्टेटर देखना और ढूंढ़ पाना आसान नहीं है। बताया जा रहा है कि इस बग की वजह से कई वॉट्सऐप स्टेटस ग्रे कलर के दिखने लगते हैं, जिससे यूजर्स को लगता है कि सामने वाले दोस्त ने उसे ब्लॉक किया है।