बीजेपी की सेलिब्रिटी राजनीति शुरू! मांगी इन हस्तियों से मदद   

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा कर दी गई है। पुरे देश में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक चुनाव लड़े जाएंगे। चुनाव में एक-एक वोट बहुत कीमती होता है। एक वोट से किसी की सरकार बदल सकती है।

2019 के इस लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ आम लोगों से बल्कि कई बड़े सेलिब्रिटीज से भी वोट की अपील की है। पीएम मोदी ने लोगों के बिच जागरूक करने के ल‍िए स‍ितारों से मदद मांगी है।  पीएम मोदी ने दीप‍िका पादुकोण, आल‍िया भट्ट , अक्षय कुमार, वरुण धवन, सलमान खान, शाहरुख खान सहित कई स‍ितारों को टैग कर ट्वीट क‍िया है।

प्रधानमंत्री ने सभी स‍ितारों से ट्वीट कर कहा है- देश आपको देखता है और सुनता है, मुझे यकीन है लोग आपकी बात जरूर सुनेंगे। तो मैं चाहता आप लोगों को जागरूक करें। पीएम ने ट्वीट में लिखा- वोट सिर्फ एक अधिकार नहीं बल्कि एक कर्तव्य है।

प्रधानमंत्री ने आज ट्विटर में एक अभियान चलाया है जिसमे हर क्षेत्र से जुड़े बड़े प्रभावशाली लोगों को टैग कर वोट के ल‍िए जागरूक करने की अपील की है। इसमें भूमि पेडनेकर, आयुष्‍मान खुराना, पद्मश्री मनोज वाजपेयी, स‍िंगर शंकर महादेवन, एमएस धोनी , विराट कोलहि , रतन टाटा, आनंद महिंद्रा, सानिया मिर्जा और अन्य कई के नाम शामिल है।