tik tok यूजर्स को बड़ा झटका, गूगल ने भारत में किया tik tok बैन 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – भारत सरकार की ओर से गूगल और ऐपल प्ले स्टोर से टिक-टॉक हटाने की मांग के बाद गूगल ने टिक-टॉक बैन कर दिया है। मतलन अब गूगल प्ले स्टोर से टिक-टॉक डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। फ़िलहाल कोर्ट की इस मांग पर ios से ऐप हटाने की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

हाल ही में सरकार से टिक-टॉक पर बैन लगाने की मांग की गई थी। टिक-टॉक बैन करने का कारण यह बताया गया कि टिक-टॉक पॉर्नोग्राफिक कंटेंट को बढ़ावा देता है। साथ ही कहा था कि यह युवाओं के भविष्य और बच्चों के दिमाग को ख़राब कर रहा है।

बैन पर चीन ने कंपनी Bytedance ने टिक-टॉक पर बैन खत्म करने के लिए कोर्ट से अपील भी की थी लेकिन कोर्ट ने अपील खारिज कर दी। जिसके बाद गूगल ने ऐप को हटाने का फैसला किया।  हालांकि गूगल से भी इस बारे में कोई और जानकारी नहीं आई है।

केंद्र ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद ऐपल और गूगल को ऐप बैन करने के लिए लेटर भेजा। सरकार ने लेटर में गूगल और ऐपल को मद्रास हाई कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए कहा। मंगलवार देर रात तक ios पर ऐप मौजूद रहा, जबकि गूगल प्ले स्टोर से ऐप को हटाया जा चुका है।