अवैध शराब बिक्री मामले में गिरफ्तार आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत

पुणे : समाचार ऑनलाईन – अवैध शराब बिक्री मामले में सिंहगढ़ पुलिस द्वारा कस्टडी में लिए गए एक शख्स की मौत हो गई। मिर्गी का दौरा पड़ने के बाद उसे ससून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले की जांच सीआईडी करेगी।  मृतक का नाम सोपान मधुकर देवकर (उम्र 60 वर्ष, नि। आंबगांव खुर्द) है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सिंहगढ़ पुलिस की टीम ने देवकर को 10 अप्रैल के दिन शराब बिक्री के मामले में पकड़ा था।

दूसरे पुलिस कस्टडी में ले जाने पर उसे मिर्गी का दौरा पड़ने लगा। उसे तुरंत ससून हॉस्पिटल ले जाया गया जहां ससून हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट पेश कर देवकर की न्यायिक कस्टडी मांगी थी। लेकिन इसी बीच रविवार की रात ससून के आईसीयू वार्ड में हार्ट अटैक से देवकर की मौत हो गई।  इस मामले में जोन-3 के डीसीपी मंगेश शिंदे ने कहा कि सोपान देवकर को कब्जे में लिए जाने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस के कब्जे में किसी व्यक्ति की मौत हो जाने पर ऐसे मामलों की जांच सीआईडी करती है। इस मामले में बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया गया है।