ऑस्ट्रिलया के मेलबर्न में फायरिंग, दो से तीन लोगों की मौत

मेलबोर्न : समाचार एजेंसी – ऑस्ट्रलिया के मेलबर्न शहर के एक नाईट क्लब के बाहर अज्ञात हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग करके दहशत फैला दी । इस फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की खबर है ।

मेलबर्न के लिटिल चैपल स्ट्रीट और मालवर्न रोड के पास यह नाईट क्लब है । रविवार की सुबह करीब 3 बजकर 20 मिनट पर यह फायरिंग की गयी । यह जानकारी विक्टोरिया पुलिस के हवाले से सामने आई है । यह आतंकवादी हमला है क्या? इस सम्बन्ध में अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है न ही किसी संगठन ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है । वैसे इस फायरिंग में दो से तीन लोगों के मारे जाने की अभी अपुष्ट खबर है । लेकिन इस सम्बन्ध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है ।

मेलबर्न पुलिस ने फायरिंग की घटना के बाद हरकत में आते हुए घटनास्थल का दौरा कर मौके से सबूत जुटाए है । पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू की है ।

इस घटना से एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में दहशत का माहौल है । देश के प्रधानमंत्री ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा है कि हमले के दोषियों को बक्शा नहीं जायगा।