‘राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मामला,’ कोर्ट से अपील

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 का आज कई जगहों पर मतदान शुरू है। इस दौरान दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में जोगिंदर तुली नामक शख्स ने आपराधिक मामले की शिकायत दाखिल की है। वहीं पुलिस को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए आईपीसी की धारा 124 ए (देशद्रोह) के तहत केस दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की है।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों के लिए मतदान आज सुबह से शुरू हो गया। दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 में से 38 लोकसभा सीटों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इसके अलावा बिहार की 40 में से पांच, जम्मू कश्मीर की छह में से दो, उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में असम और ओडिशा की पांच पांच सीटों पर भी मतदान हो रहा है।