अमेरिकी गिटारवादक डिक डेल का निधन

लॉस एंजेलिस (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – ‘किंग ऑफ द सर्फ गिटार’ के रूप में पहचाने जाने वाले अमेरिकी गिटारवादक डिक डेल का निधन हो गया है। वह 81 साल के थे। निर्देशक क्वेनटिन टारनटिनो की फिल्म ‘पल्प फिक्शन’ में डेल के गाने ‘माइजरलू’ को टाइटल म्यूजिक के तौर पर प्रयोग किया गया था।

उनके बासिस्ट सैम बोल ने ‘गार्डियन’ से इस खबर की पुष्टि की। डेल ने 1960 के दशक की शुरुआत में दक्षिणी कैलिफोर्निया से निकली इंस्ट्रमेंटल स्टाइल ‘सर्फ म्यूजिक’ के साउंड की रूपरेखा तैयार की थी। ‘वेराइटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्फ गिटारवादक जॉन ब्लेयर ने किताब ‘द इलस्ट्रेटेड डिस्कोग्राफी ऑफ सर्फ म्यूजिक’ में डेल के विशिष्ट व अभूतपूर्व साउंड का जिक्र किया।

ब्लेयर ने कहा, “उन्होंने सर्फि ग के दौरान महसूस की गई भावनाओं को रिप्रोड्यूस करने का प्रयास किया।” डेल के करियर की रफ्तार सर्फ साउंड के किनारे पड़ने पर मंद पड़ गई और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें 1960 के दशक के अंत में रिटायर होना पड़ा।