अजय सूर्यवंशी फिर से होंगे मनपा के कानूनी सलाहकार

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – मनपा कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मनपा से संबन्धी मुकदमे हारने के चलते दरकिनार किये गए एड अजय सूर्यवंशी को फिर से पिंपरी चिंचवड मनपा का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया। इसके साथ ही एड आतिश लांडगे को अतिरिक्त सलाहकार नियुक्त करने का फैसला स्थायी समिति की सभा में किया गया। नव निर्वाचित सभापति विलास मडिगेरी की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति की पहली ही सभा में किये गए इस फैसले पर बवाल मचने के आसार नजर आ रहे हैं।
अजय सूर्यवंशी इससे पहले भी मानदेय पर मनपा के कानूनी सलाहकार थे। उनके कार्यकाल में मनपा अपने से जुड़े काफी मुकदमे हार गई। इस तरह की शिकायतें और आरोप होते रहे। नतीजन उन्हें मनपा की सेवा से बाहर किया गया। हालांकि अब स्थायी समिति की सभा उन्हें फिर से मनपा के कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया। स्थायी समिति की सभा में उन्हें 50 हजार रुपए मानदेय पर कानूनी सलाहकार पद पर नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया। इसके साथ ही एड अतिश लांडगे को 25 हजार रुपए मानदेय पर अतिरिक्त सलाहकार नियुक्त
इस सभा में जिजाऊ प्रतिष्ठान द्वारा चिंचवड में दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित अंग्रेजी, गणित और विज्ञान की संगोष्ठी में मनपा के माध्यमिक, निजी स्कूल के छात्रों के आने- जाने के लिए पीएमपीएमएल से ली गई 27 बसें के किराए के तौर पर दो लाख और 16 हजार रुपये चुकाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसी प्रकार से सांगवी में आयोजित करियर महोत्सव और बालेवाड़ी में केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंडिया यूथ गेम्स के लिए छात्रों की यात्रा के लिए पीएमपीएमएल को कुल 6 लाख रुपये का ख़र्च देने का फैसला भी किया गया।