पुणे एयरपोर्ट पर वायुसेना के विमान का टायर फटा

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे के हवाई अड्डे पर सोमवार को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई। आज अपने रोजाना के अभ्‍यास पर निकला वायु सेना का विमान टायर फटने के कारण दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। इस हादसे के बाद हवाई अड्डे पर निजी विमानों का परिचालन रोकना पड़ा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, इस हादसे से कुल 16 विमानों की सेवा प्रभावित हुई हैं। हालांकि हादसे के चलते कोई भी विमान रद्द नहीं किया गया है।
पुणे हवाई अड्डे के निदेशक अजय कुमार के मुताबिक, आज सुबह 11.30 बजे के करीब अपने रोजाना के अभ्‍यास पर निकला वायु सेना का एक विमान टायर फटने के कारण दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। इसके चलते सिविल फ्लाइट का परिचलन रोक दिया गया है। करीब दो घंटे में रनवे का साफ कर दिया गया। इसके बाद निजी विमानों का परिचालन शुरू कर दिया गया। इस हादसे से कुल 16 विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ। 6 विमानों के प्रस्थान में देरी हुई जबकि तीन विमानों में से एक हैदराबाद और अन्य दो मुंबई मार्ग से डाइवर्ट किये गए। वहीं पांच विमानों के आगमन में देरी हुई है।