अभिनंदन स्टाइल में मूंछ रखने पर रोक!

रुद्रपुर : समाचार ऑनलाइन – अभिनंदन स्टाइल में मूंछ रखने पर रोक का एक मैसेज सोशल माडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है कि 13 मार्च के इस आदेश में बड़ी मूंछ रखने पर रोक लगाई गई है। हालांकि पीएसी के सेनानायक ने ऐसे किसी भी तरह के आदेश जारी होने से इंकार किया है। सेनानायक द्वारा इस तरह के किसी भी आदेश से इंकार करने के बाद आदेश के फर्जी होने की आशंका बढ़ गई है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ पर हुए हमले के बाद भारतीय वायूसेना ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक किया था। एयर स्ट्राइक के दूसरे ही दिन पाकिस्तानी विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान हीरो के रूप में उभर आए थे। पाकिस्तान में गिरफ्तारी के 60 घंटों बाद उन्हें भारत को सौंप दिया। अभिनंदन की बहादुरी देख पूरा देश उनका फैन हो गया था। साथ ही अभिनंदन की बड़ी मूछों का युवाओं के साथ ही पुलिस, पीएसी कर्मियों में भी क्रेज चल पड़ा था।

सूत्रों के मुताबिक 46वीं वाहिनी पीएसी में तैनात एक कर्मी ने भी अपनी मूछ कमांडर अभिनंदन की तरह रखी थी। जिसे देखकर पीएसी अधिकारियों ने उसे मानक के अनुुरूप ही मूंछ रखने के निर्देश दिए। चर्चा है कि इसके बाद सेनानायक की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए। जिसमें कहा गया है कि दल-शाखाओं में नियुक्त कर्मचारी बिना अनुमति के ही बड़ी मूंछ रख रहे हैं, जो अनुचित है। दल शाखाओं में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी बड़ी मूछ नहीं रखेंगे। जो भी कर्मचारी मूछ रखेंगे वह निर्धारित मानक के अनुरूप ही रखेंगे।

इन सब के दौरान 46वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक सुखवीर सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि पीएसी एक अनुशासित फोर्स है। बड़ी मूछों पर रोक लगाने संबंधी कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं।