68 हजार रुपए की सुगंधित सुपारी जब्त

पुणे : समाचार ऑनलाइन – मावा (खर्रा) तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाला 68 हजार रुपए कीमत के बारीक सुपारी, सुगंधित सुपारी और रत्ना सुगंधित सुपारी अन्न व औषध प्रशासन (एफडीए) ने नीरा रोड में एक पान शॉप से जब्त किया है।
एफडीए की ओर से नीरा रोड पर और जेजुरी पुलिस स्टेशन के सामने सागर पान शॉप पर गुरुवार को यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 16250 रुपए 65 किलो बारीक किए सुपारी, 26 हजार 800 रुपए के रत्ना सुगंधित सुपारी और 18 हजार रुपए की 12 किलो सुगंधित सुपारी और 7 हजार रुपए के 14 मावा पैकेट ऐसा कुल मिलाकर 68 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है। यह कार्रवाई सह आयुक्त सुरेश देशमुख के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त अर्जुन भुजबल, अन्न सुरक्षा अधिकारी एस.बी. अंकुश ने की है।