सड़क पर थूकने वालों से 4 महीने में 32 लाख का जुर्माना वसूला गया

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पिछले चार महीनों से पुणे मनपा द्वारा शहर में सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, सड़क पर थूकने, पेशाब करने और कचरा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करने और थूकने वालों से करीब 31 लाख 51 हजार 321 रुपए जुर्माना वसूला गया है। यह कार्रवाई केवल स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान सीमित नहीं है, इससे आगे भी स्थायी रूप कार्रवाई जारी रहेगी। मनपा के अधिकारी अचानक शहर के किसी भी हिस्से में कार्रवाई करेंगे।

सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, थूकने, कचरा डालने, खुले में पेशाब और शौच करने जैसे बातों पर कानूनी पाबंदी है। उसके लिए केंद्र सरकार ने संबंधित लोगों को अनुशासन करने का अधिकार मनपा को दिया है। उसके अनुसार मनपा के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए सभी वार्ड ऑफिसेस के कर्मचारियों को गंदगी करने वाले नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। शुरूआत में नवंबर व दिसंबर में कुछ कार्रवाई की गई, लेकिन बाद में 1 जनवरी 2019 से यह कार्रवाई पूरे शहर में कड़ाई से शुरू की गई।

ठोस कचरा प्रबंधन विभाग प्रमुख ज्ञानेश्वर मोलक ने बताया कि पिछले चार महीनों से सड़क पर थूकने, पेशाब करने और कचरा डालनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मनपा द्वारा अब सुचारू रूप से कार्रवाई की जा रही है।

* शहर में की गई कार्रवाई
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने – 1409 लोग (1 लाख 89 हजार 840 रुपए जुर्माना)
पेशाब करने – 144 लोग (25 हजार 755 रुपए)
सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने – 10,455 लोग (28 लाख 55 हजार 431 रुपए)
कुल व्यक्ति 12,033 (कुल जुर्माना वसूली – 31 लाख 50 हजार 321 रुपए)