25 साल से अधिक उम्र के अभ्‍यर्थी भी दे पाएंगे आईआईटी की परीक्षा: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्‍ली : समाचार ऑनलाइन – सुप्रीम कोर्ट ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्‍छुक युवाओं को बड़ी राहत देते हुए एक बड़ा फैसला सुनाया है। जिसमें कोर्ट ने कहा हैं कि 25 साल से अधिक उम्र के अभ्‍यर्थियों को भी आईआईटी जेईई मेन और एडवांस परीक्षा 2019 में बैठने की अनुमति दे दी है। शीर्ष अदालत ने यह फैसला इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अधिकतम उम्र सीमा को चुनौती देने वाली एक याचिका पर दिया। जिसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्‍छुक छात्रों ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम व्‍यवस्‍था के तहत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को एक हफ्ते के लिए अपना पोर्टल खोले रखने का निर्देश दिया है, ताकि अभ्‍यर्थी आईआईटी जेईई मेन और एडवांस परीक्षा 2019 के लिए आवेदन कर सकें। बता दें कि देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थानों (आईआईटीएस) में दाखिले के लिए जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, लेकिन इसमें शामिल होने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए जेईई मेन परीक्षा में क्‍वालीफाई करना जरूरी है।

बता दें कि जेईई एडवांस 2019 परीक्षा 19 मई, 2019 को होने वाली है, जिसका आयोजन इस साल आईआईटी रूड़की करा रहा है। अभ्‍यर्थियों को इस मामले में विस्‍तृत जानकारी या अधिक स्‍पष्‍टीकरण के लिए जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जा कर देख सकते है।