पुडुचेरी में दोपहर तक 22.69 प्रतिशत मतदान (लीड-1)

पुडुचेरी (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट पर गुरुवार को मतदान की धीमी शुरुआत ने बाद में रफ्तार पकड़ ली। वहीं, केंद्र शासित प्रदेश की थाट्टनचावाडी विधानसभा सीट पर शुरुआत से तीव्र मतदान की गति जारी रही।

चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक पुडुचेरी में 22.69 प्रतिशत और थाट्टनचावाडी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 26.29 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में, 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 9.73 लाख मतदाता करेंगे। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के वी वैथिलिंगम और अखिल भारतीय एन.आर. कांग्रेस के उम्मीदवार नारायमसामी केसवन के बीच है।

अभिनेता से नेता बने कमल हासन की मक्कल निधि मैयम ने इस सीट से एम.ए.एस. सुब्रमण्यम को उतारा है। वहीं, विधानसभा सीट के लिए आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय एन.आर कांग्रेस के उम्मीदवार पी. नेदाउंजेजियान और द्रमुक के के. वेंकटेसन के बीच है।