महाराष्ट्र के चुनावी फ़िज़ा में कालेधन का साया, 112 करोड़ का कालाधन जब्त 


मुंबई : समाचार ऑनलाइन –
चुनाव में कालेधन का इस्तेमाल हर चुनाव में चुनाव आयोग के लिए बड़ा सरदर्द रहता है। तमाम कोशिशों के बाद भी चुनाव आयोग इस पर अब तक पूरी तरह से लगाम लगाने में विफल ही रहा है। मौजूदा लोकसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की भरसक कोशिश कर रहा है। इसी कोशिश का नतीजा है कि पिछले एक महीने में केवल महाराष्ट्र से 112 करोड़ रुपए का कालाधन जब्त हुआ है। जब्त किये गए कालेधन में करीब 40. 18 करोड़  रुपए कैश तो करीब 21. 24 करोड़ की शराब है ।

चुनाव आयोग के मुताबिक करीब 6. 12 करोड़ रुपए का ड्रग्स जबकि 44. 76 करोड़ रुपए का सोना और चांदी जब्त किया गया है। ये आंकड़े अकेले महाराष्ट्र के है। बरामद धन किसका है इसकी अभी तक जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

इस संबंध में चुनाव आयोग के सीनियर अधिकारी का कहना है कि इस तरह से बड़ी संख्या में पैसों की हेराफेरी करके मतदान को प्रभावित किया जा सकता है। शराब और पैसों के बल पर लोगों का वोट ख़रीदा जाता है ।

वोटों की इसी कोगड़बड़ी रोकने के लिए मुंबई में विशेष टीम बनाई गई है। इस टीम में आयकर विभाग और कस्टम के अधिकारी भी शामिल है। टीम के लोग इस पर पैनी नज़र बनाए हुए है।

पिछले कुछ दिनों की कार्रवाई की बात करे तो डीआरआई और चुनाव आयोग ने ऐसे कई तरह की करवाई कर कालाधन बरामद किया है। कालाधन के मामले में लोगों की गिरफ़्तारी भी की गयी है।