हप्पी मोबाइल्स खोलेगी 200 नए स्टोर

हैदराबाद, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| मल्टी-ब्रांड मोबाइल रिटेल चेन हप्पी मोबाइल्स ने चालू वित्त वर्ष में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 150-200 नए स्टोर खोलने की योजना बनाई है, साथ ही वह देश के पश्चिमी इलाकों में अपने विस्तार की तैयारियों में जुटी है।

परिचालन के पहले साल में दोनों तेलुगू राज्यों में 50 स्टोर खोलने वाली हप्पी यहां सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली मोबाइल रिटेल चेन है।

हप्पी मोबाइल्स के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक कृष्ण पवन ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि उन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 में 500 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में 250 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।

उन्होंने कहा जनवरी 2020 के बाद कंपनी ने महाराष्ट्र में स्टोर खोलने की योजना बनाई है।

हप्पी मोबाइल का लक्ष्य दोनों तेलुगू राज्यों में 8-10 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है। मोबाइल बाजार का कुल आकार 8,200 करोड़ रुपये का है, जिसमें से 7,000 करोड़ रुपये का ऑफलाइन बाजार है।

हप्पी मोबाइल्स में 600 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं और कंपनी 12-13 शीर्ष ब्रांड के मोबाइल फोन्स की बिक्री करती है।