सुपर कप से आई-लीग की 7 टीमों ने नाम वापस लिया

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)| आई-लीग के सात क्लबों ने इस महीने भुवनेश्वर में होने वाले सुपर कप से अपना नाम वापस लेने का निर्णय लिया है। ‘ईएसपीएन’ ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास के हवाले से बताया कि सात क्लबों ने उन्हें पत्र के जरिए अपने फैसले के बारे में बताया है।

दास ने हालांकि, यह नहीं बताया कि एआईएफएफ का अगला कदम क्या होगा।

टूर्नामेंट में भाग लेने वाले छह क्लबों ने अपने इस निर्णय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन मिनर्वा पंजाब ने कहा कि उन्होंने एआईएफएफ द्वारा आई-लीग के प्रति अपनाए गए खराब रवैए के कारण प्रतियोगिता से हटने का फैसला लिया है।

मिनर्वा ने कहा कि सुपर कप के लिए प्रायोजक होने के बावजूद एआईएफएफ ने क्लबों को किसी प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान नहीं की और एएफसी कप की जगह दांव पर न होने के कारण उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेना जरूरी नहीं समझा।

मिनर्वा ने 15 मार्च को आईएसएल की टीम एफसी पुणे सिटी के खिलाफ सुपर कप का क्वालीफाइंग मैच खेला था।