राहुल ने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की

देहरादून, 16 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में शहीद हुए तीन जवानों के परिजनों से यहां मुलाकात की। यहां एक रैली को संबोधित करने के बाद, राहुल नेहरू कॉलोनी स्थित दिवंगत मेजर चित्रेश बिष्ट के घर गए। वह नौशेरा सेक्टर में आईईडी विस्फोट में शहीद हो गए थे।

वहां मौजूद कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आईएएनएस से कहा कि जब राहुल बिष्ट के परिजनों से मिले तो उनके पिता भावुक हो गए।

शोकसंतप्त परिवार को संत्वाना देने के बाद, राहुल 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान मोहन लाल रातुरी के कनवाली रोड स्थित घर गए।

उसके बाद वह मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के घर गए, जो पुलवामा हमले के बाद मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

धस्माना ने कहा, “राहुल ने अपनी संवदेना व्यक्त की और कहा कि उन्होंने भी इसी तरह के हमले में अपने पिता और अपनी दादी को खोने का दर्द सहा है।”