महाराष्ट्र : बेमौसम बारिश, आंधी-तूफान में 11 मरे

 मुंबई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में पिछले 72 घंटों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने, आंधी-तूफान और बारिश से एक महिला सहित 11 लोगों की मौत हो गई।

 अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

पीड़ितों में से कम से कम नौ की मौत रविवार और मंगलवार के बीच आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी। इससे पहले 4-5 अप्रैल को भी आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी।

16 अप्रैल को मारे गए पीड़ितों में नासिक के वझगांव, अकराले और अयाने गांव के तीन लोग शामिल हैं।

रविवार रात मनोरी गांव के तीन किसान और एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जबकि एक व्यक्ति की मौजे मालेगांव में पेड़ गिरने से मौत हो गई।

मुंबई और इसके उपनगरों, ठाणे, नवी मुंबई और पालघर में रविवार-सोमवार को बारिश हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिन में सोलापुर में चुनावी रैली को संबोधित किया और मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा पीड़ितों और उसके परिजनों को पूरी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।