ब्रिटिश पाउंड में मजबूती के बीच अमेरिकी डॉलर गिरा

न्यूयॉर्क, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| ब्रेक्जिट वार्ता को लेकर ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट के बयान के बाद ब्रिटिश पाउंड में आई मजबूती के बीच अमेरिकी डॉलर में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिग में सोमवार को यूरो बीते कारोबार में 1.1295 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1304 डॉलर रहा।

ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.3077 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.3097 डॉलर रहा।

आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.7172 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7174 डॉलर रहा।

हंट ने सोमवार को बीबीसी से एक साक्षात्कार में कहा था कि ब्रेक्जिट योजना पर आम सहमति कायम करने को लेकर कंजवेर्टिव सरकार और विपक्षी लेबर पार्टी के बीच हो रही बातचीत लोग जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा सकारात्मक है।

डॉलर सूचकांक 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 96.9466 पर रहा।