ब्रिटिश गायिका ने उत्तर कोरिया के बार में गाया

 लंदन, 14 मार्च (आईएएनएस)| ब्रिटिश गायिका जॉस स्टोन ने दुनिया के हर देश में गाना गाने के अपने प्रयास के रूप में उत्तर कोरिया के एक बार में प्रस्तुति दी।

  बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, डीवोन की कलाकार को राजधानी प्योंगयांग के एक बार में गाते हुए और शहर के आस-पास के विभिन्न स्थलों पर जाते हुए देखा गया।

स्टोन ने इसे अपने टोटल वर्ल्ड टूर का एक हिस्सा बताया। वह इससे पहले सीरिया में भी प्रस्तुति दे चुकी हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि यात्रा के लिए उन्होंने एक कोरियाई गाना भी सीखा था।

एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “मैं अर्रिरांग नाम का एक गाना सीख रही हूं, जो कि जाहिर तौर पर कोरिया का राष्ट्रीय गीत है। कुल मिलाकर यह शानदार है।”

स्टोन ने उत्तर कोरिया में ब्रिटिश राजदूत कोलिन क्रूक्स से भी मुलाकात की।