बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स, निफ्टी में रही बढ़त (राउंडअप)

मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)| विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से सोमवार को घरेलू बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला और लगातार तीसरे सत्र में प्रमुख संवेदी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले सत्र के मुकाबले 138.73 अंकों की तेजी दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 46.90 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 138.73 अंकों यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 38,905.84 पर बंद हुआ।

कारोबार के आरंभ में सेंसेक्स बढ़त के साथ 38,805.54 पर खुला और 38,976.58 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर कारोबार के दौरान 38,780.08 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.90 अंकों यानी 0.40 फीसदी बढ़त के साथ 11,690.35 पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी तेजी के साथ 11,667 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,704.60 रहा, जबकि निचला स्तर 11,648.25 रहा।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र के मुकाबले 75.44 अंकों यानी 0.49 फीसदी तेजी के साथ 15,501.89 पर बंद हुआ। स्मालकैप सूचकांक 93.02 अंकों यानी 0.62 फीसदी तेजी के साथ 15,115.20 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी दर्ज की गई और दो सेक्टरों में गिरावट जबकि एक सेक्टर में कोई बदलाव नहीं रहा।

बीएसई के सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में औद्योगिक धातु यानी बेस मेटल (2.24 फीसदी), रियल्टी (1.57 फीसदी), ऑटो (1.43 फीसदी), बेसिक मैटेरियल (1.19 फीसदी) और औद्योगिक (0.89 फीसदी) शामिल रहे।

तेल एवं गैस (0.42 फीसदी) और ऊर्जा (0.04 फीसदी) गिरावट वाले सेक्टर में शामिल रहे जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर सपाट रहा।

बीएसई के कुल 2,980 शेयरों में से 1,545 में तेजी दर्ज की गई, जबकि 1,230 शेयरों में गिरावट रही और 205 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स (7.04 फीसदी), टीसीएस (4.78 फीसदी), कोल इंडिया (4.30 फीसदी), टाटा स्टील (3.42 फीसदी) और हीरोमोटर (2.32 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच प्रमुख शेयरों में इन्फोसिस (2.83 फीसदी), सनफार्मा (1.26 फीसदी), यसबैंक (0.93 फीसदी), ओएनजीसी (0.79 फीसदी) और एचडीएफसी (0.62 फीसदी) शामिल रहे।