पेटीएम ने सीआरपीएफ कर्मियों के लिए 47 करोड़ रुपये एकत्र किए

 दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)| डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने गुरुवार को सीआरपीएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष मनु भटनागर को 47 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

  यह पैसा सीआरपीएफ ब्रेवहार्ट्स के लिए प्राप्त योगदानों से एकत्रित किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद पेटीएम ने धन एकत्रित करने की यह मुहिम शुरू की। 15 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक 20 लाख से ज्यादा पेटीएम प्रयोक्ता आगे आए और उन्होंने रक्षा बलों के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए योगदान किया।

धन एकत्रित करने के लिए पेटीएम ने सीआरपीएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ सहयोग किया और अपने उपभोक्ताओं को सुविधा दी कि वे पेटीएम मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए योगदान दें जिसे सीडब्ल्यूए के धनकोष में जमा कराया जा सके। 80जी के तहत कर लाभ लेने के लिए पेटीएम उपभोक्ताओं को सिर्फ अपना नाम और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना था। एप के जरिए किया गया सारा दान ट्रांजैक्शन फीस से मुक्त था।

पेटीएम के सीओओ किरन वासीरेड्डी ने कहा, “इस हमले में शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं।”