जेट के शेयर डूबे, परिचालन रोकने से निवेशक आशंकित

मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| जेट एयरवेज द्वारा परिचालन अस्थायी तौर पर बंद कर देने के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयरों में 30 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

कंपनी ने बुधवार को नियामकीय फाइलिंग में कहा, “भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भारतीय कर्जदाताओं के संघ की तरफ से सूचित किया कि वे महत्वपूर्ण अंतरिम निधि की मांग पर विचार करने में असमर्थ हैं।”

इसकी प्रतिक्रिया में निवेशकों के बीच भय व्याप्त होने के कारण बीएसई पर जेट के शेयरों में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि एनएसई पर इसके शेयर 52 हफ्तों की सबसे बड़ी गिरावट के स्तर पर पहुंच गए, जोकि 34 फीसदी से अधिक की गिरावट है।

सुबह 10.43 बजे जेट के शेयर 175.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो कि 66.55 रुपये या 27.52 प्रतिशत की गिरावट है।

जेट एयरवेज ने बुधवार की रात से अपने सभी परिचालनों को बंद करने की घोषणा की थी, क्योंकि विमानन कंपनी न्यूनतम परिचालन जारी रखने के लिए भी अंतरिम निधि जुटाने में नाकाम रही थी।