केरल : वायनाड में 2 लोकसभा उम्मीदवारों की सुरक्षा बढ़ाई गई

वायनाड (केरल), 13 अप्रैल (आईएएनएस)| यहां के दो लोकसभा उम्मीदवारों- भाकपा के पी.पी. सुनीर और बीडीजेएस के तुषार वेल्लापल्ली को नक्सलियों की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी।

अपहरण की आशंका जताने वाली ताजा रिपोर्टों के आधार पर पुलिस की विशेष शाखा ने दोनों उम्मीदवारों को सशत्र सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया है।

पुलिस ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र का जंगली इलाका कर्नाटक और तमिलनाडु से सटा हुआ है, जहां नक्सलियों के कई गुप्त ठिकाने हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के अलावा इस निर्वाचन क्षेत्र से भी अपना नामांकन दाखिल किया है।

केरल से 20 लोकसभा सदस्य चुने जाने के लिए मतदान 23 अप्रैल को होगा।