ओडिशा : कांग्रेस महिला शाखा की अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया

 भुवनेश्वर, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| ओडिशा में कांग्रेस की महिला शाखा की अध्यक्ष सुमित्रा जेना ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

 जेना ने अपने इस्तीफे के लिए प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के अध्यक्ष निरंजन पटनायक को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा, “महिलाओं के प्रति पीसीसी अध्यक्ष की अशिष्टता और उदासीनता को बर्दाश्त करना मेरे लिए असहनीय था।”

उन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा उन्हें टिकट नहीं दिए जाने को लेकर भी अपनी नाखुशी व्यक्त की।

जेना ने कहा, “मैं भद्रक से टिकट की दावेदार थी लेकिन टिकट किसी ऐसे को दे दिया गया, जिसके पास पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तक नहीं है।”

कांग्रेस ने भद्रक सीट से नलिनीकांत मोहंती को चुनाव मैदान में उतारा है।

उन्होंने कहा, “उम्मीदवार के रूप में बाहरियों को चुना गया, जो पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के बीच नाखुशी पैदा करता है। 147 सीटों में से केवल 12 पर महिलाओं को टिकट दिया गया है।”