एनआईए ने चर्चित कश्मीरी व्यवसायी को समन भेजा

 श्रीनगर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को आतंकवादियों को धन मुहैया कराने (टेरर फंडिंग) के मामले से जुड़े एक चर्चित कश्मीरी व्यवसायी को समन जारी किया।

 कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चर्स फेडरेशन (केटीएमएफ) के अध्यक्ष यासीन खान को एनआईए के दिल्ली स्थित कार्यालय में गुरुवार को तलब किया गया है।

टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही एजेंसी ने पिछले हफ्ते इसी मामले से जुड़े बुजुर्ग अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक से तीन दिनों तक पूछताछ की थी।