एआईएफएफ पैनल ने कोच चयन पर किया विचार

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने तकनीकी निदेशक और राष्ट्रीय टीम के कोच के चयन को लेकर सोमवार को हुई बैठक में विचार-विमर्श किया।

बैठक में इन दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए करीब 250 आवेदनों में से 38 आवेदन शॉर्ट लिस्ट किया गया।

समिति ने राष्ट्रीय टीम के कोच के चयन प्रक्रिया पर भी चर्चा की। ऐसा माना जा रहा है कि मई के मध्य में इन पदों के लिए नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

एआईएफएफ ने सात मई तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम समय सीमा रखी है।

एआईएफएफ की तकनीकी समिति के चेयरमैन श्याम थापा की अध्यक्षता में हुई बैठक में एएफसी ओलम्पिक क्वालीफायर राउंड-2 में भारतीय महिला फुटबाल टीम और एएफसी एशियन कप में भारतीय पुरुष फुटबाल टीम के प्रदर्शन की भी तारीफ की गई।

भारतीय फुटबाल टीम के कोच का पद जनवरी से ही खाली पड़ा है। स्टीफन कांस्टेनटाइन ने एएफसी एशियन कप के पहले दौर में बाहर होने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।