आस्ट्रेलिया में युवक ने कार से मस्जिद के द्वार में मारी ठोकर

 सिडनी, 17 मार्च (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक युवक ने मस्जिद के द्वार में ठोकर मारी और मस्जिद के भीतर स्थित नमाजियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

 यह जानकारी पुलिस ने दी। यह शनिवार शाम की घटना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रविवार की रिपोर्ट में क्वींसलैंड पुलिस के हवाले से कहा गया कि 23 साल के एक युवक को पहले दिन में सड़क के किनारे ड्रग टेस्ट के लिए रोका गया। टेस्ट पॉजीटिव निकला। उसको हिरासत में ले लिया गया और 24 घंटे तक गाड़ी नहीं चलाने को कहा गया।

लेकिन हिरासत से मुक्त होने के बाद वह अपने वाहन में गया और पास की एक मस्जिद के आगे के गेट से टकरा दिया जिससे संपत्ति को थोड़ा नुकसान हुआ।

उसके बाद कथित तौर पर वह अपनी खिड़की से मस्जिद के भीतर के लोगों पर आपित्तजनक भाषा में चिल्लाया। इसके बाद घर चला गया जहां पुलिस ने उसे पकड़ा।

युवक को फिर गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर जानबूझकर नुकसान पहुंचाने और लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया गया।

इस घटना से पहले न्यूजीलैंड के दो मस्जिदों पर शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में 50 लोगों की मौत हो गई।