आईटी पर वैश्विक खर्च 2019 में 3790 अरब डॉलर होगा : गार्टनर

 मुंबई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| वैश्विक आईटी खर्च साल 2019 में 3,790 अरब डॉलर किए जाने का अनुमान लगाया गया है। गार्टनर इंक. ने बुधवार को अपने नवीनतम अनुमानों में यह जानकारी दी।

 डेटा सेंटर सिस्टम खंड में 2019 में सबसे अधिक गिरावट आने का अनुमान है, जोकि 2.8 फीसदी की गिरावट होगी, जिसका कारण सर्वर बाजार में कंपोनेंट की लागत में इजाफा होना है।

गार्टनर के शोध उपाध्यक्ष जॉन-डेविड लवलॉक ने एक बयान में कहा, “वर्तमान में डॉलर में जारी मजबूती के कारण हमें आईटी पर किए जाने वाले 2019 के खर्च अनुमान में संशोधन करना पड़ा है। आगे भी डॉलर के मजबूत रहने की उम्मीद है, जबकि अनिश्चित आर्थिक और राजनीतिक माहौल और व्यापार युद्ध के कारण भी इस क्षेत्र पर असर पड़ेगा।”

साल 2019 में आईटी बाजार के 42 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है, जो कि साल 2018 के 399 अरब डॉलर से 7.1 फीसदी अधिक है।

उद्योगों द्वारा आईटी पर किए जाने वाला खर्च पारंपरिक पेशकश के बजाए नए क्लाउड आधारित विकल्पों पर किया जाएगा, जिससे उद्यम सॉफ्टवेयर बाजार को गति मिलेगी।