अमेरिका ने ताइवान सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के नवीनीकरण को मंजूरी दी

वॉशिंगटन, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश विभाग ने ताइवान के एफ-16 पायलटों और मेंटनेंस क्रू के लिए अमेरिका में 50 करोड़ डॉलर के प्रशिक्षण कार्यक्रम को नवीनीकृत करने के लिए ताइवान के साथ संभावित समझौते को मंजूरी दे दी है।

विदेश विभाग के एक अधिकारी ने सीएनएन को बताया, “आज (सोमवार) की अधिसूचना ताइवान संबंध अधिनियम और पर्याप्त आत्म-रक्षा क्षमता को बनाए रखने की ताइवान की क्षमता को हमारे समर्थन के अनुरूप है।”

प्रशिक्षण कार्यक्रम एरिजोना में ल्यूक एयर फोर्स अड्डे पर होता है।

50 करोड़ डॉलर का पैकेज उड़ान प्रशिक्षण, अनुमोदित प्रशिक्षण अभ्यास में भाग लेने, प्रशिक्षण युद्ध सामग्री, आपूर्ति और मेंटनेंस सपोर्ट और स्पेयर व मरम्मत सहित कार्यक्रम से जुड़ी लागतों को कवर करता है।